म0 प्र0 शासन उच्च शिक्षा विभाग के खेल कलेण्डर के अनुसार नगर के अग्रणी  संस्थान सृजन महाविद्यालय लवकुशनगर में जिला स्तरीय पुरुष वॉली बॉल का आयोजन किया गया ा  जिसमे जिले में चार महाविद्यालय शासकीय महाविद्यालय नौगॉव, शासकीय महाविद्यालय बक्स्वाहा, सृजन महाविद्यालय लवकुशनगर और विश्वविद्यालय छतरपुर की टीमों ने भाग लिया ा  फ़ाइनल मैच शासकीय महाविद्यालय नौगॉव और शासकीय महाविद्यालय बक्स्वाहा  के बीच खेला गया ा जिसमे शासकीय महाविद्यालय नौगॉव की टीम 15-14 और 15-13  से  विजेता रही ा कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अनिल पाठक जेलर उप जेल लवकुशनगर ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं टॉस उछालकर मैच का शुभारम्भ किया गया प्रतियोगिता में प्रेक्षक के रूप में यू.टी.डी. प्रोफ़े. राहुल अवस्थी एवं चयन समिति सदस्य के रूप में सभी टीमों के कोच उपस्थित रहे ा  कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के निदेशक मनोज चतुर्वेदी ने की प्रतियोगिता के सम्बन्ध में जानकारी संस्था प्राचार्य डॉ. महेश निगम द्वारा दी गयी एवं मुख्य अतिथि अनिल पाठक  ने अपने सम्बोधन में कहा सभी टीमों को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए और छतरपुर जिले की एक मजबूत टीम बनना चाहिए ा  सेमी फाइनल पहला मैच सृजन महाविद्यालय लवकुशनगर और  शासकीय महाविद्यालय बक्स्वाहा के बीच हुआ एवं दूसरा मैच  यू.टी.डी. महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर और  शासकीय महाविद्यालय नौगॉव  के बीच हुआ उक्त कार्यक्रम में संस्था के शिक्षा संकाय के प्राचार्य आर.बी. प्रजापति कंप्यूटर एवं आई.टी.आई. डिपार्टमेंट के एच.ओ.डी. रामभजन तिवारी और भरत  सोनी, संस्था के कोच रूपम ताम्रकार, नाथूराम पटेल, केदार प्रसाद मिश्रा तथा संस्था का समस्त स्टाफ, नगर के गढ़मान्य गणमान्य पत्रकार बंधू एवं छात्र/छात्राये उपस्थित रहे