srajannss19
srajannss19news
srajannss191
srajannss192
srajannss193
srajannss196
srajannss197

 

लवकुशनगर गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी नगर की अग्रणी शिक्षण संस्थान सृजन महाविद्यालय लवकुशनगर की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर शासन के निर्धारित कैलेंडर अनुसार, गोद ग्राम मढ़ा में दिनांक 12 फरवरी 2019 से प्रारंभ होकर आज दिनांक 18 फरवरी 2019 को संपन्न हुआ । उपरोक्त शिविर के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बहादुर सिंह परमार (प्राचार्य एवं जिला समन्वय राष्ट्रीय सेवा योजना जिला छतरपुर) उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम के बुजुर्ग नागरिक भाऊ प्रसाद पटेल ने की समापन अवसर पर इकाई के छात्रों द्वारा ऊर्जा संरक्षण, जल संरक्षण, बेटी बचाओ एवं स्वच्छता पर नाटक का मंचन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने ग्रामीणों से उक्त शिविर एवं आयोजन कार्यक्रम को प्रेरक के रूप में जीवन में उतारने की अपील की ।
ज्ञात हो कि सात दिवसीय विशेष शिविर में प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रमों एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को नशामुक्ति, जल संरक्षण , बेटी पढ़ाओ ,साक्षरता , उन्नत कृषि, स्वच्छता, देशप्रेम ,लोकतंत्र में मतदान की भूमिका आदि विषयों की जानकारी दी गई । समापन के उक्त कार्यक्रम के संस्था के निदेशक मनोज चतुर्वेदी, प्राचार्य डॉ महेश निगम एवं आर बी प्रजापति , राम मोहन त्रिपाठी संस्था के एच ओ डी भरत सोनी एवं रामभजन तिवारी सहित एनएसएस प्रभारी नाथूराम पटेल एवं सह प्रभारी बलराम पाल, केदार मिश्रा एवं समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राएं , लवकुश नगर के पत्रकार बंधु और ग्रामीण उपस्थित रहे । उक्त शिविर में एनएसएस इकाई के लगभग 65 स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया |