नगर के अग्रणी संस्थान सृजन महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गांधी जयंती के अवसर पर उप जेल लवकुशनगर के प्रांगण में नाटक, भाषण, एकल गायन इत्यादि द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रस्तुति प्रस्तुत की।
जेल प्रांगण में कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से प्रारंभ हुई तत्पश्चात अतिथियों का फूल मालाओं द्वारा स्वागत किया गया इसके बाद छात्रों ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के लिए गांधी जी के आदर्शों पर चलने की एवं जीवन को सार्थक बनाने के लिए संदेश दिया। कार्यक्रम में अधिकांशत: एनएसएस यूनिट के छात्रों ने हिस्सा लिया जिसमें गांधी जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता अभियान एवं गांधी साहित्य, हिंद स्वराज का सामूहिक वचन और नशा मुक्ति मुख्य रहा अंत में कार्यक्रम के मुख्यअतिथि सृजन महाविद्यालय के निदेशक मनोज चतुर्वेदी ने अपने व्यक्तव्यों में गांधी जी की आदर्श लीला का बखान करते हुए कैदियों का सम्मान किया और कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से गांधी जी के आदर्शों पर चलने की अपील की। अतः आज के इस कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक आरएम त्रिपाठी ने किया और कार्यक्रम के उपरांत जेल अधीक्षक श्री अनिल पाठक ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का हृदय से आभार व्यक्त किया इस अवसर पर संस्था प्राचार्य नीरज त्रिपाठी आरबी प्रजापति, राम भजन तिवारी, भरत सोनी, सहित समस्त महाविद्यालयीन स्टाफ, पत्रकार जावेद खान आशीष तिबारी,जेल स्टॉफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।